• waytochurch.com logo
Song # 1015

तेरे फज़ल से मसीहा






तेरे फज़ल से मसीहा,

मिल गई है नज़ात

बदल दिया जीवन मेरा

और दिया रूह-ए-पाक

फ़ज़ल तेरा हम पर, यीशु

रहम तेरा हम पर




देख कर हालत हमारी,

तू ना रह सका

आ गया हमको बचाने,

किया है बेहद प्यार - 2

थके मांदे बोझ से दबों को,

कर दिया है आज़ाद




प्यार के वादे निभा दे,

बाप आसमानी

ज़िन्दगी अब्दी हमें दी,

देके कुर्बानी - 2

फ़ानियों को गैर-फ़ानी,

बक्श दी है मीरास




बाप बेटे पाक रूह की,

हो सदा तारीफ

आसमानी बादशाही,

में किया है शरीक - 2

हालेलुयाह -2,

हम गायेंगे सदा


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2023 Waytochurch.com