• waytochurch.com logo
Song # 1022

सिर्फ एक नज़र उठा के






सिर्फ एक नज़र उठा के

देख ले लहू की धारा - २

तेरे पाप धुल सकेंगे

आज ही मसीह के द्वारा - २




१. तेरी कोशिशों के बदले

क्या बता तुझे मिला है

ज़िन्दगी ख़ुशी से भर दे

कोई ऐसा सिल्सीला है

तुझे कुछ न दे सकेगा

तेरे भाग्य का सितारा - २




२. कोई है आवाज़ जो की

तेरा पीछा कर रही है

है मसीहा जिस से

तेरी रूह डर रही है

तेरा नाम लेके उसने

तुझे आज फिर पुकारा - २


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2023 Waytochurch.com