yeeshu tu sabse hai mahaan यीशु तू सबसे है महान
यीशु तू सबसे है महानIntro:तू भलाई बिना, कुछ करता नहींसब बुराई मिटानेवालेसारे पाप क्षमा करनेवालेनया जीवन मुझे देनेवालेChorus:यीशु,यीशु, तू सबसे है महानयीशु, यीशु, खुश रहती तुझ में ये जान1. करता हूँ जब तुझे प्यारभलाई में बदले हर हालमानता हूँ जब तेरी बातआशीषों का होता अम्बारबढ़ता है फज़ल, मिलता तेरा बलमीठे बनते, सारे कटु पल2. छाता है जब अन्धकाररोशनी का तू , बनता मीनाररोग से होता लाचारचंगा करता तेरा कलाममेरे जीवन में, स्वर्गीय आशीषेंनित्य भरता, है तू हर पल