dil mera dil roj rota hai दिल मेरा दिल रोज रोता है
दिल मेरा दिल, रोज रोता हैयेशु तेरे बिना ये दिल, हर पल तड़पता हैमुझको गले से लागले खुदा, दुआ ये तुझसे करता हैना मेरे आगे ना पीछे कोई, बस तेरा ही मुझको सहारा है1. गम के भवर में फसे हुआ है, हर डगर पे अँधेरा हैनकमियोंका जो है सिलसिला, उसने मुझे अब घेरा है,मजबूर सा मैं वह इंसान हूँ, जिसपे कोई तरस ना खाता है,ना मेरे आगे ना पीछे कोई, बस तेरा ही मुझको सहारा है2. हाथ मुझे तू देदे खुदा, मुझको गले से लागले खुदा,सुने है मेरे जमीं आसमा, कर दे तू रोशन मेरा जहाँ,मेरे गुनाहों की माफ़ी तू दे, बस ये ही गुज़ारिश करता है,न मेरे आगे न पीछे कोई, बस तेरा ही मुझको सहारा है