mujhe bulane wale मुझे बुलानेवालेमुझे छुनेवाले
मुझे बुलानेवाले,मुझे छुनेवाले
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं
मैं जी रहा तेरी कृपा से
पला बढ़ा तेरी कृपा से
ऊँचा उठाया है तेरी कृपा ने
तेरी कृपा चाहिए, तेरी कृपा काफी है
तेरी कृपा नहीं तो मैं कुछ भी नहीं
अकेले रोते समय, तसल्ली दी ना कोई
डगमगाते समय संभाला ना किसीने
चीख के मैं रोया जो, आंसू पोछे तूने
तेरी कृपा नही तो मैं भी नहीं
तेरी कृपा चाहिए, तेरी कृपा काफी है
तेरी कृपा नहीं तो मैं कुछ भी नहीं
तारीफ करने लायक मुझमें कुछ नहीं है
विशेष गुण कोई मुझमें तो नहीं है
आयोग्य था फिर भी, ऊंचा उठाया तूने
तेरी कृपा नही तो मैं भी नहीं
तेरी कृपा चाहिए, तेरी कृपा काफी है
तेरी कृपा नहीं तो मैं कुछ भी नहीं