tu hi tu meri mohabbat tu तू ही तू मेरी मोहब्बत तू
तू ही तू मेरी मोहब्बत तू
तू ही तू मेरी जिंदगी तू
तू ही मेरी आरज़ू तू
तू ही तू मेरी हर ख़ुशी तू
करता हूं में समर्पण
अब ये जीवन तुझे हे अर्पण
करता हूं में समर्पण
अब ये जीवन तुझे हे अर्पण
मेरे गीतों से तेरी महिमा हो
मेरे गीतों से तेरी प्रशंसा हो
मेरे गीतों से तेरी महिमा हो
मेरे गीतों से तेरी प्रशंसा हो
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
यीशु
1. तू आया स्वर्ग छोड़ के इस ज़मीन पर
तूने खून बहाया हंसुली पर
अपनी जान दी मेरे पापों के लिए
ताकी में जिउ सदा के लिए
तू आया स्वर्ग छोड़ के इस ज़मीन पर
तूने खून बहाया हंसुली पर
अपनी जान दी मेरे पापों के लिए
ताकी में जिउ सदा के लिए
करता हूं में समर्पण
अब ये जीवन तुझे हे अर्पण
करता हूं में समर्पण
अब ये जीवन तुझे हे अर्पण
मेरे गीतों से तेरी महिमा हो
मेरे गीतों से तेरी प्रशंसा हो
मेरे गीतों से तेरी महिमा हो
मेरे गीतों से तेरी प्रशंसा हो
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
यीशु
2. तेरे प्रेम से, तेरे आग से, समर्थ से
भर दे मुझे
तेरे वचनो से, तेरे कदमो पे
तेरे रास्ते चला मुझे
तेरे प्रेम से, तेरे आग से, समर्थ से
भर दे मुझे
तेरे वचनो से, तेरे कदमो पे
तेरे रास्ते चला मुझे
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
भर दे मुझे
तेरी आत्मा से प्रभु
यीशु