aaya aaya dekho aaya आया आया देखो आया
आया आया देखो आया
शांति राजा आया मुक्तिदाता आया
यीशु राजा आया
हो…
दुत आया हो……….
संदेश लाया हो……….
दूत आया, संदेश लाया
माता मरियम से जन्मा येसु प्यारा
झुमो नाचो
झुमो नाचो
ख़ुशी से जग सारा
आज पैदा हुआ है तारनहारा
आज पूरब से चमका सितारा
है वो करता है यही इशारा
बेथलेहेम के चारवाहों को
आसमानी फरमान आया
पूरब देश के मौजूसे भी
येशु को भेट चढ़ाया
दुत आया हो……….
संदेश लाया हो……….
दूत आया, संदेश लाया
माता मरियम से जन्मा येसु प्यारा
झुमो नाचो
झुमो नाचो
ख़ुशी से जग सारा
आज पैदा हुआ है तारनहारा
आज पूरब से चमका सितारा
है वो करता है यही इशारा
गुनाहों में जब हम जकडे हुए थे
आज़ाद करने वो आया
आसमान छोड़ कर इंसान बन कर
पापों से हमें छुड़ाया
दुत आया हो……….
संदेश लाया हो……….
दूत आया, संदेश लाया
माता मरियम से जन्मा येसु प्यारा
झुमो नाचो
झुमो नाचो
ख़ुशी से जग सारा
आज पैदा हुआ है तारनहारा
आज पूरब से चमका सितारा
है वो करता है यही इशारा