parmeshwar tujhe anand se ghere rakhe परमेश्वर तुझे आनन्द से घेरे रखे
परमेश्वर तुझे आनन्द से घेरे रखे
पृथ्वी के ऊँचे स्थान तेरा स्वागत करे
स्वर्गीय सम्पत्तियों को वो देता है
आसमानी द्वारों को वो खोल देता है
Chorus :
ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे
इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
1. तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे
सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें
तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे
सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें
तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे
लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे
तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे
लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे
Chorus :
ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे
इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
2. सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा
पंखो तले यीशु, चंगाई देगा
सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा
पंखो तले यीशु, चंगाई देगा
दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे
दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे
दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे
दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे
Chorus :
ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे
इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
Original Song : # 27636 : Uyara Parandhiduvaai உயர பறந்திடுவாய்
Translated to Telugu : # 27633 : Paiki Egiredhavu పైకి ఎగిరెదవు