• waytochurch.com logo
Song # 28446

राजा येशु आये है सब

Raaja Yeshu Aaye Hai


Raaja Yeshu Aaye Hai
राजा येशु आये है सब मिलके गायेंगे
ताली बजाएँगे
खुशियाँ मनाओ -२
चिंता छोड़ो, स्तुति गाओ |


तुम मांगो तो सुनेगा
कमी घटी को पूरा करेगा
मन से बुलाने वालो के
दिल में आएगा


करुणा अव्वल है, माफ़ी में कामिल है
पास तेरे रहता है वो
दिल में आएगा


आंसुओ को पोंछेगा, हाथो को थामेगा
दिल की सारी हसरत को
पूरी करेगा |


निर्बल को बल देगा, रोगी को छु लेगा
शैतान भी कांपेगा
येशु के सामने


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com