pyaar jo kartha hai mujhse यार जो करता है मुझसे
यार जो करता है मुझसे,
स्वर्ग छोड़कर जमीं पर आया,
मेरे लिए येशु मसीहा, येशु मसीहा
राज को छोड़ दिया येशु तू मेरे लिए,
धरती पर आया येशु तू मेरे लिए
जीना हैं सिर्फ येशु तेरे लिए
मेरे लिए मेरे लिए कितना किया तूने
शुक्रगुजार हूँ मैं येशु तेरे लिए
सूली पर चढ़ गया येशु तू मेरे लिए
जान कुर्बान किया येशु तू मेरे लिए
जीना हैं सिर्फ येशु तेरे लिए
मेरे लिए मेरे लिए कितना किया तूने
शुक्रगुजार हूँ मैं येशु तेरे लिए
सब कुछ मेरे लिए किय तुने
मुझको जिंदगी दिया तूने
शुक्रगुजार हूँ मैं येशु तेरे लिए
राज को छोड़ दिया येशु तू मेरे लिए,
धरती पर आया येशु तू मेरे लिए
जीना हैं सिर्फ येशु तेरे लिए
मेरे लिए मेरे लिए कितना किया तूने
शुक्रगुजार हूँ मैं येशु तेरे लिए