meri chattan tu hai prabhu मेरी चट्टान तू है प्रभु
मेरी चट्टान तू है प्रभु
मेरी रक्षा करने वाला
पराक्रमी परमेश्वर
महिमा के योग्य है तू
आराधना तेरी हो
अपने पंखो तले मुझको
सदा तूने आनंदित रखा
पवित्र प्रभु मेरा सहायक
स्तुति के योग्य है तू
आराधना तेरी हो
मेरे निर्बल के समय मे
अपना अनुग्रह मुझको दिया
येशु राजा तू बल मेरा
अब मैं नहीं डरूँगा।
आराधना तेरी हो
मेरे जीवन भर मे सदा
तेरी प्रशंसा करता रहूँगा
येशु तेरी भलाइओं को
गिन गिन के स्तुति करूँगा