dhanyawad ho tera धन्यवाद हो तेरा
धन्यवाद हो तेरा
धन्यवाद हो तेरा आ आ
धन्यवाद हो तेरा आ आ
धन्यवाद हो तेरा आ
साँसे जो लेता हूँ
ये है तूने दिया
दिन जो देखु नया
तेरी ही है ये दया
हाथों को थामे मेरे
तू ही चलता है मुझे
बाहोन म घरे हुए
तू ही बचाता है मुझे
सारी आशीषों के लिए (धन्यवाद)
सारे उपकारों के लिए (धन्यवाद)
तेरी भलइयो के लिए (धन्यवाद)
तेरी चंगाईयों के लिए (धन्यवाद)