tere upyogi patra bana तेरे उपयोगी पात्र बना
तेरे उपयोगी पात्र बना
दिल की मेरी ये प्रार्थना
तेरे संग मैं हर दम रहूँ
बस अब मैं ने यही ठाना
पवित्र आत्मा छूकर पवित्र कर
तकी बनु मैं यीशु समान
जैसे तेरी मर्जी है मुझ पर
मुझे उठ और फिर से बना
यीशु मेरे स्वामी
तेरे उपयोगी पात्र बाना
मेरे खुदा मैं हू यहाँ
तेरे जैसा मुझको बना
जैसे मीठी कुम्हार के हाथों में
वैसे हू मई तेरे हाथों मे
मुझे साफ कर योग्य बना
व्यर्थ ये जीवन यीशु बिना
बानु मैं यीशु समान
जियूँ मैं यीशु समान
देखूँ मैं यीशु समान
सोचूँ मैं यीशु समान
करूँ मैं यीशु समान
बोलूँ मैं यीशु समान