s आओ विश्वासो
Verse 1:
आओ विश्वासो,
ख़ुशी और जय मनाओ
अब आओ चलें हम
बे-थले-हेम
आओ निहारो
दूतों के राजा को
Chorus:
अब आओ हम साराहें
अब आओ हम साराहें
आओ मिलकार साराहें
मसीह प्रभु को
Verse 2:
आओ सब फरिश्तों,
आनंद के गीत गाओ,
और गाओ, सब स्वर्ग के वासियाँ
आओ और देखो, जन्म है स्वर्ग का राजा
Chorus:
अब आओ हम साराहें
अब आओ हम साराहें
आओ मिलकार साराहें
मसीह प्रभु को
Bridge:
सारी महिमा के योग्य
साड़ी स्तुति के योग्य
सारे आधार के योग्य
बस तू है येशु