Bhawar ke Beech Me Christking s भवर के बिच मै
Verse 1:
भवर के बिच मै ,तू कहता है थमजा
तू मेरी ताकत ,है तू ही मेरी शिफा
Pre-chorus:
बीते कल में तू साथ मेरे था
आज भी मेरे साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा …
Chorus:
उठते हुए उफ्फानो मैं तू ही
मेरी चट्टान
बड़ती हुई लहरों पे तेरे कदमो
के निशान
Verse 2:
बिमारियूं में तू कहता है उठ जा
यहोवा राफा तू ही मेरी शिफा
Pre-chorus:
बीते कल में तू साथ मेरे था
आज भी मेरे साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा
Chorus:
उठते हुए तुफानो में ,तू ही मेरी चट्टान
बदती हुई लहरों पे तेरे कदमो के निशान
Rap:
आते मेरे खिलाफ जब शत्रु के जलते तीर
या जब दुश्मन ले आता मुझको बाँधने ज़ंजीर
तू ढाल बनकर मेरी करता हर एक तीर तबाह
तेरे नाम से ही हो जाता हर एक ज़ंजीर का नाश
महामारी, जादू-टोना या जो कुछ भी दुनिया में हो
मुझे छू भी सके मेरे पास भी आये
जब तू है तो अनहोना मैंने देखा परखा जान लिया,
तुझको मैंने अपना मान लिया
तेरे होते हुए मुझे आंच भी आये,
ऐसा होने न दे तूने ठान लिया
ईमान भी तू चट्टान भी तू
मेरा दिल और मेरी जान भी तू
तूने दे दी जो जीत मुझे,
उस जश्न का ऐलान भी तू
मै गाऊंगा चिल्लाऊंगा,
जी भर के ख़ुशी मनाउंगा
लहरों पे चलते कदमो के निशाँ तेरे,
मेरी शान भी तू
Bridge:
बीमारी देख तेरे सर झुका
मुझ पर तेरा बस न चल सका
ऐसा कोई शस्त्र न बना
जो कर सकेगा मेरा सामना
Chorus:
उठते हुए तुफानो में ,तू ही मेरी चट्टान
बदती हुई लहरों पे तेरे कदमो के निशान
Closing:
मेरा भरोसा तुझ पे खड़ा है
मेरा विश्वास तुझमे, तुझमे बना है
तुझमे ही है
verse 1:
bhawar ke beech me
tu kehta hai tham ja
tu meri taakat hai
tu hi mera imaan
pre-chorus:
beetay kal me tu
saath mere tha
aaj bhi mere
saath hai kada
aane wale kal me bhi hoga
chorus:
utt the hue uffano mein, tu hi meri chattan
badti hui lehron pe, tere kadmo ke nishaan
verse 2:
bimariyoon mein tu
kehta hai ut ja
yehova raafa tu hi
meri shifa
pre-chorus:
beetay kal me tu
saath mere tha
aaj bhi mere
saath hai kada
aane wale kal me bhi hoga
chorus:
utt the hue uffano mein, tu hi meri chattan
badti hui lehron pe, tere kadmo ke nishaan
bridge:
bimiari,, dekh tera sar jhuka
mujh par tera bas na chal saka
aisa koi shastr na bana
jo kar sakega mera samna