वायदों का समय है यही
VAAYDON KA SAMAY Official Video
वायदों का समय है यही
महिमा के दिन है यही
याक़ूब इस्राएल होगा
चरवाहा राजा बन उठेगा।
हल्लेलुजह...(2)
कोई ना हो साथ जब मेरे
मौत का डर जब मुझे घेरे
हड्डियां सेना बन उठेगी
महिमा देश पर चमकेगी।
पवित्र आत्मा...(2)
बीते कल जो आंसुओं से भरे
पाप के जुए से हो लदे
दी है गुलामी से आजादी
दिया बेटे का अधिकार भी।
अब्बा पिता...(2)
