यीशु है मेरे साथ
Yeshu Hai Mere Saath
यीशु है मेरे
साथ
हर पल
हर बार
दिल में उम उमंग
होठों पे गाली यीशु है मेरे साथ
जब सुबह
सूरज
मुस्ककाए
उसका नाम मन गुनगुनाए
हर दिन नई
कृपा लाए
मेरा यशु तू साथ निभाए
यशु है मेरे साथ
हर पल
हर बार
दिल में उमंग
होठों पे गम यशु है मेरे साथ
जब अंधियारा
चारों ओर
वो बने मेरा मजबूत जोर
उसके संग ना डर कोई बात
यीशु है मेरा साथ
यशु है मेरे साथ
हर पल
हर बार
मैं उमंग
होठों पे गा यीशु है मेरे साथ
जब जीवन में आए आंधी
वो थामे
मेरा हाथ प्यारा
उसके
नाम से जीत मिले
हर दिन हो सुख का सितारा
यशु है मेरे साथ
हर पल
हर बार
दिल में उमंग
होठों पे गा यीशु है मेरे साथ
खुशियों से भर दे जीवन को
शांति दे हर मन को तेरे संग
मुस्कुराऊं मैं
यशु तू ही जीवन का चैन
यशु है मेरे साथ
हर पल पल
हर बार
दिल में उमंग
होठों पे गाना यीशु है मेरे साथ
