तेरी उपासना में प्रभु
Teri Upasna Mein Prabhu
तेरे चरणों में मिलता है सुकून
अपार तेरी उपस्थिति में हटते हैं हर
अंधिया
दुनिया की आवाें सब पीछे छूटट जाए तेरे
नजर के आगे हम शांत हो जाए
प्रभु तेरी उपासना में मेरा मन झुकता है
तेरी महिमा का प्रकाश जीवन में चमकता है
तू ही सहारा
तू ही मेरा आधार
तेरी स्तुति गाऊं मैं हर
हर बार
तेरी दया की नदी मेरे भीतर बहती है। थके
मन को तेरी शांति ही सहती है।
तेरा वचन मेरी राहों का दीपक बने। तेरी
चाहत में मेरा हर पल बीते बने सने।
प्रभु तेरी उपासना में मेरा मन झुकता है।
तेरी महिमा का प्रकाश जीवन में चमकता है।
तू ही सहारा
तू ही मेरा आधार
तेरी स्तुति गाऊं मैं
हर बार
हर बार
तेरा प्रेम अनंत सीमाओं से परे दुनिया बदल
जाए तू कभी ना बदले
तूने मेरे आंसू
अपने हाथों से पोछे मैं टूटा था प्रभु
तूने बाहों में जोड़े
प्रभु तेरी उपासना में मेरा मन झुकता है
तेरी महिमा का प्रकाश जीवन में चमकता है
तू ही सहारा
तू ही मेरा आधार
तेरी स्तुति गाऊं मैं हर बार
हर बार
तेरी महिमा में मैं खो जाऊं
तेरी उपस्थिति में झुक जाऊं
सांसे भी तेरे नाम से चले
प्रभु तुझ में ही मैं ढल जाऊं
प्रभु तेरी उपासना में मेरा मन झुकता है।
तेरे नाम का तेज जीवन में चमकता है।
तू ही सहारा
तू ही मेरा आधार
तेरा नाम गाऊं मैं बारंबार
बारंबार
