आता हूं तेरे पास यीशु तुझ में है मेरी आश
Ata Hu Tere Pass
आता हूं तेरे पास यीशु , तुझ में है मेरी आश ..
तुझ में है मेरी आश येशु तुझ में है मेरी आश ...
तेरी करुणा सदा की है...
हर दिन भला तू है
हर पल तू साथ रहता मेरे
अगवाई नित्य तू करता चले
तेरी अगवाई में नित्य चलकर
सिद्ध में होता जाऊ
तेरी करुणा सदा की है...
हर दिन भला तू है
मेने चखा चख कर देखा
यहोवा कैसा भला है
तेरी भलाई को जीवनभर में
वर्णन करता रहूंगा
तेरी करुणा सदा की है...
हर दिन भला तू है
( गीत रचना _प्रफुल चौधरी )
