तेरी ओर लौट आऊँ
Yahova Vani
जिंदगी की राहों में मैं खो गई थी।
दुनिया की हलचल में मैं दब गई थी।
अंधेरा
चारों तरफ था मेरे
पर तेरी रोशनी ने मुझे बुलाया।
जिंदगी की राहों में मैं खो गई थी।
दुनिया की हलचल में मैं दब गई थी।
अंधेरा
चारों तरफ था मेरे
पर तेरी रोशनी ने मुझे बुलाया
तू ही है जो दिल को समझाए
तू ही राह भटकी को दिखाए
तेरी उपस्थिति से ही जीवन
हर एक सांस उजियाला लाए
तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू ही मेरा सहारा
तू ही सवेरा
तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू पास हो जाए तो सब कुछ ठीक लगे मेरा।
जब भी मैं रो पड़ी अंधेरी रातों में तेरी
आवाज आई मेरी बेचैन सांसों में
तूने कहा मत डर मैं तेरे पास ही हूं और इस
बात ने मुझे फिर से जिंदा कर दिया।
जब भी मैं रो पड़ी अंधेरी रातों में तेरी
आवाज आई मेरी बेचैन सांसों में।
तूने कहा मत डर मैं तेरे पास ही हूं।
और इस बात ने मुझे फिर से जिंदा कर दिया।
तू स्पर्श करे तो शांति बरसे।
दिल का बोझ तेरे पास सीसे।
तेरी नजदीकी में जो चैन मिले
वो कभी दुनिया में ना तरसे
तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू ही मेरा सहारा
तू ही सवेरा
तेरी ओर लौट आऊं ओ यशु मेरा
तू पास हो जाए तो सब कुछ ठीक लगे मेरा
भटकी हुई थी मैं पर तू नहीं रास्ता
दिया तूने टूट कर बिखरा दिल भी फिर से
जोड़ दिया
तेरी उपस्थिति में आज मैं जी उठी हूं
यीशु तूने ही मुझे अपने पास बुलाया
भटकी हुई थी मैं पर तूने ही रास्ता दिया
तूने टूट कर बिखरा दिल भी फिर से जोड़
दिया
तेरी उपस्थिति में आज मैं जी उठी हूं
यीशु तूने ही मुझे अपने पास बुलाया
तेरी दया ने दिल को नया बनाया
तेरी रोशनी ने जीवन को सजाया
तेरे पास आकर ही जाना मैंने
सच्चा सुकून सिर्फ तूने ही दिलाया
तेरी ओर लौट आऊं
यीशु मेरा
तू ही मेरा सहारा
तू ही सवेरा
तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू पास हो जाए तो सब कुछ ठीक लगे मेरा
तेरी ओर लौट आऊं
यीशु मेरा
बस तू ही तू
मेरा उजियाला
तू ही मेरी सांसों का किनारा
हे यशु मेरा तू ही सहारा तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू ही मेरा सहारा
तू ही सवेरा
तेरी ओर लौट आऊं
यशु मेरा
तू तू पास हो जाए तो सब कुछ ठीक लगे मेरा।
