तेरे कोड़े खाने से
Tu Changa Karta Hai
तेरे कोड़े खाने से
मिली चंगाई खून
के वसीले से पाऊं
शिफा सूली पे हर
घांव ने बक्शी मेरी
ज़िन्दगी कोई बीमारी
अब न छु सके
तू चंगा करता है (2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (2)
येशु तू जीवन देता है
मुश्किलों और दर्द में
येशु नाम पुकारूँ
सारा डर निकल जाए
जब तुझको निहारूं
तेरे वायदों पे मैं
अटल भी बना रहूँ
हालात हर,
वचन से बदलूँ
तू चंगा करता है (2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (2)
येशु तू जीवन देता है
स्वर्ग से,
धरती पे
बरसे तेरी चंगाई (8)
तू चंगा करता है (2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (2)
येशु तू जीवन देता है
