कोई नहीं तेरे जैसा प्रभु
koi nai there jaisa prabhu
कोई नहीं
तेरे जैसा प्रभु धरती पर नहीं
आकाश पर नहीं तेरा जैसा प्रेम ना
कभी था ना कभी होगा तेरी सामर्थ्य
के आगे हर सत्ता छोटी है हर ताकत फीकी है
सर्वशक्तिमान
है तू जो बोले तो पर्वत हिले
जो चाहे तो समुद्र थम जाए राजाओं
का राजा है तू और फिर भी मेरे दिल
में वास करता है
मैंने देखी है दुनिया की चमक उसका
शोर उसका भ्रम उसका का छल
पर कोई भी दिल ऐसा नहीं मिला जो
तेरे जैसा कोमल हो
कोई बाहें ऐसी नहीं मिली जो तेरी
तरह थाम
सकी
तूने जो प्रेम दिया वो हर रिश्ते
से बड़ा है हर सीमा से पार है
प्रेम सबसे करता है तू उनसे भी जो
खुद को लायक नहीं समझते उनसे भी
जो टूटी आवाज में रोते उनसे भी
जिन्हें दुनिया भुला देती है तूने
हर इंसान को अपने हृदय में जगा दी है तूने
हर आत्मा को अपनी दया से ढंग
है पापों को भी क्षमा करता है तू असंख्य
गलतियों को एक स्पर्श में मिटा
देता है जब हम भारी मन लेकर आते
हैं तू हल्का कर देता है
जब हम शर्म से झुके होते हैं तू
सिर उठा देता है
तेरी क्षमा
सिर्फ शब्द नहीं वो जीवन है। नई
शुरुआत है। एक नई रोशनी है।
कोई नहीं
तेरे जैसा प्रभु कोई नहीं।
जीवन भर हमें अपनी आशीषों से
भरता है तू।
हम मांगते कम हैं और तू देता
ज्यादा है।
हम सोचते
छोटे हैं और तू योजना बड़ी करता है।
तेरी कृपा हमारे जीवन की धड़कन
है।
तेरी दया हमारी सांसों का आधार
है।
जब से तूने हमें थामा, हमारी राहों में नई
सुबह आने लगी।
तेरा हाथ थाम कर चलना हर अंधेरी घाटी
में एक दीपक जैसा है।
तेरे साथ चलना हर तूफान में एक
छतरी जैसा है।
जहां दुनिया कहती है अब कुछ नहीं
होगा। वहीं तू कहता है मेरे साथ
सब संभव है।
संग हमारे चलता है तू चाहे रास्ते
उबड़ खाबड़
हो
चाहे मंजिल दूर हो चाहे मन थक गया
हो
तेरी उपस्थिति हमें उठाती है तेरी
आवाज हमें दिशा देती है
तेरी शांति हमें संभालती है।
कोई नहीं तेरे जैसा प्रभु कोई नहीं।
तूने जो किया वो दुनिया में कोई
नहीं कर सकता।
गिरे को उठाया भटके को ढूंढा।
टूटे को जोड़ा प्यासे को जल दिया अकेले को
सहारा दिया तेरी बाहें सिर्फ ताकत
नहीं वो घर है तेरी आंखें सिर्फ
प्रकाश नहीं वो दया की नदी है
तेरा हृदय सिर्फ प्रेम नहीं वो
अनंत प्रेम का महासागर है जब मैं
अपनी कहानी देखता हूं तो हर मोड़
पर तेरा निशान मिलता है। जहां मैं गिरा
तूने उठाया जहां मैं टूटा तूने
संभाला जहां मैं रोया तूने गले लगाया जहां
मुझे लगा के अब रास्ता ही नहीं तूने नया
रास्ता बना दिया
तेरी उपस्थिति
मेरे जीवन का संगीत है
तेरी निकटता मेरे मन का विश्राम है तेरा
प्रेम मेरे दिल की धड़कन है तेरी
स्तुति मेरे होठों की सांस है और
इसलिए आज भी मैं कहता हूं
कोई नहीं
तेरे जैसा प्रभु
ना पृथ्वी पर ना स्वर्ग में ना
काल में ना आंत में
तू ही मेरा परमेश्वर, तू ही मेरा
राजा, तू ही मेरा जीवन, तू ही मेरी आशा,
कोई नहीं।
सच में कोई नहीं।
तेरे जैसा प्रभु मेरे
