तेरा प्रेम बेमिसाल है
Tera Prem Bemisal
तेरा प्रेम बेमिसाल
है।
तेरी दया बेहिसाब
है।
तू है राजा
तू है प्रभु।
जीवन तेरे नाम है।
तेरी रोशनी में चलना
है।
तेरी राहों में ठहरना है।
जैसे मेमना चरवा है संग वैसे मेरा मन तुझ
में रहे
तेरा प्रेम बेमिसाल
है
तेरी दया बेहिसब
है
तू है राजा
तू है प्रभु
जीवन तेरे नाम
है।
जब दुनिया मुझसे दूर हो जाए
तेरी बाहें मुझसे थामे रहे
हर कदम
तू ही राह दिखाए
तेरे संग सब संभल
रहे
तेरा प्रेम बेमिसाल
है
तेरी दया बेहसाब
है
तू है राजा
तू है प्रभु
जीवन तेरे नाम
है।
तेरा वादा सच्चा और स्थिर।
तेरा सत्य कभी ना बदले।
तू वही है जो कल था प्रभु।
तू वही है जो आज भी है।
तेरा प्रेम बेमिसाल
है।
तेरी दया बेहिसब
है।
तू है राजा
तू है प्रभु
जीवन तेरे नाम
है।
मेरी आराधना तेरे लिए
मेरी सांसे तेरे लिए
जीवन भर
मैं गाऊं यही
यीशु तू ही आशा मेरी
