ज्योति बनके आया वो
अंधेरी दुनिया में ज्योति बनके
आया वो पाप के गहरे सागर से राह दिखाने
आया। आया वो हम थे भटकते राह ही मिली ना
कोई मंजिल
सत्य और जीवन लेकर आशा दिलाने आया
वो
धन्यवाद
धन्यवाद
मेरे प्यारे
मसीह
तेरा
आगमन है जीवन
की सच्ची खुशी
दिल मेरा करता है तेरी महिमा
गाऊं तेरी कुर्बानी
का मोल कैसे मैं
छुपाऊं
हो राजाओं का राजा पर साधारण रूप
लिया नजर में लोगों की वो सबसे
छता रहा मगर उसके एक शब्द से
बीमार हुए चंगे
हमारा बोझ उठाने इंसान बनके आया
वो
धन्यवाद
धन्यवाद
मेरे प्यारे
मसीह
तेरा तेरा
आगमन है जीवन
की सच्ची खुशी
दिल मेरा
करता है तेरी महिमा
गाऊं तेरी कुर्बानी
का मोल कैसे मैं
चुकाऊं
ये पर्व है समर्पण का प्रेम को
फैलाने का हर पल हमें याद रहे
उद्धार है बस तेरे नाम का
आज अपनी आत्मा में उसको हम जगा दे जन्मदिन
उसके प्यारे जीवन से हम मनाए आओ प्रभु
का वचन ले और दुनिया को सुनाएं कि वो
फिर से आएगा हम सबको लेने के लिए
धन्यवाद
धन्यवाद
मेरे मेरे प्यारे
मसीह
तेरा
आगमन है जीवन
की सच्ची खुशी
दिल मेरा करता है तेरी महिमा
गाऊं तेरी कुर्बानी का मोल बोल
कैसे मैं
चुकाऊं?
