🙏 “पवित्र बना दे हे यीशु मेरे” ✝
ToniHolyWorship ️
पवित्र बना दे
पवित्र बना दे प्रभु जी
पवित्र बना दे
पवित्र बना दे प्रभु जी
तेरी पवित्रता में आना चाहता हूं मैं।
दुनिया की गंदगी से दूर हो जाऊं मैं।
तेरे लहू से धुल जाए मेरे पाप सारे।
पवित्र बना दे
मुझे प्रभु तेरी कृपा से
पवित्र बना दे मुझे
तेरे सामने
पवित्र बनाऊं मैं खुद को
तेरी ज्योति से भर दे
को
पवित्र बना दे मुझे
हे यशु मेरे
मेरे हृदय में बस जा तू है प्रभु
तेरी आत्मा से भर दे मुझे पूरी तरह
पुराने जीवन को छोड़ नया
बनाऊं मैं
तेरे मार्ग पर चलूं सदा तेरे साथ
पवित्र बना दे प्रभु जी
पवित्र बना दे प्रभु जी
पवित्र बना दे प्रभु जी
पवित्र पवित्र बना दे
पवित्र बना दे प्रभु जी
पवित्र बना दे प्रभु जी
तेरे वचन से सीखूं मैं जीना नया
हर विचार हर काम में तुझे याद करूं
तेरी महिमा के लिए चलूं इस जहां में
पवित्र जीवन जीने की शक्ति दे मुझे
जब कमजोर पड़ूं तू संभाल
लेना मुझे तेरे हाथों में सौंपता हूं जीवन
अपना
तेरे साथ रहकर
पवित्रता
पाऊं मैं
तेरा दास बनकर सेवा करूं सदा
पर दयांत
है
तेरी क्षमा
बड़ी
मुझ जैसे पापी को भी
अपनाता
है तू
धन्यवाद
सुभू तेरे प्रेम के लिए
अब से तेरे लिए जीू
सदा
पवित्र बना दे
पवित्र बना दे प्रभु जी
तेरे सामने
पवित्र बनाऊं मैं खुद को
तेरी ज्योति से भर बे हीना
पवित्र बना दे मुझे
हे यशु मेरे
पवित्र बना दे प्रभु जी
हे यीशु मेरे
हम्म।
