नया साल यीशु के नाम
साल
यशु के नाम
खुशियां
हो सुबह शाम
नया साल
यशु के नाम
खुशियां
हो सुबह शाम
हाथ थामे रखो प्रभु जी चले हम तेरे ही साथ
हाथ थामे रखो प्रभु जी चले हम तेरे ही साथ
नया साल
यशु के नाम
आशीष
बरसे तमाम
जीवन लिख दे तू ही प्रभु
तेरे बिना सब
नया साल है यीशु के
आशीष
बरसे तमाम
जीवन लिख दे तू ही प्रभु
तेरे बिना प्रभु मेरा
अंधेरे रास्तों में तू ही उजियारा
डर जब आया तूने हमें संभाला
हर कदम पर तेरा ही सहारा
यीशु मसीह तू है जग का सहारा
अंधेरे तेरे रास्तों में तू ही उजियारा
दर जब आया तूने हमें संभाला
हर कदम पर तेरा ही सहारा
यशु मसीह तू है जग का सहारा
नया साल
यशु के नाम
खुशियां
हो सुबह शाम
नया साल
यशु के नाम
खुशियां
सुबह शाम
जो टूटा था आज जुड़ जाएगा
जो खोया था लौट आएगा
विश्वास रखें प्रभु के वचन पर हर सूखा
जीवन हरा हो जाएगा।
जो टूटा था आज जुड़ जाएगा।
जो खोया था लौट आएगा।
विश्वास रखें प्रभु के वचन पर हर सूखा
जीवन हरा हो जाएगा
नया साल
यशु के नाम
जय जय बोले हर इंसान
नया साल
यशु के नाम
जय जय बोले हर इंसान
घर घर में गूंजे ये संदेश
यशु है जीवन की पहचान
घर घर में गूंजे ये संदेश
यशु है जीवन की पहचान
मेरा सा
यशु के नाम
