मीठी बातों में ज़हर
डरना नहीं घबराना
परमेश्वर मेरे साथ है
लोग बदले साथ छोड़ जाए मेरा यीशु
सदा मेरे साथ है।
अपने ही लोग जब धोखा
दे मीठी बातों में जहर भर दे।
छुप छुप कर जब चोट पहुंचाए
आंसू मेरी आंखों से बह जाए
डरना नहीं घबराना नहीं परमेश्वर
मेरे साथ है।
लोग बदले साथ छोड़ जाए मेरा यीशु
सदा मेरे साथ है।
आ
ईश्वर की योजना को तोड़ने वाले हर कदम पर
राह रोकने वाले
सोचते हैं वो जीत जाएंगे
पर प्रभु के आगे टिक ना पाएंगे।
अंधेरा चाहे कितना गहरा हो
प्रकाश यशु का सदा रहेगा।
जो मेरे विरुद्ध खड़े हो
प्रभु की शक्ति से गिर जाएंगे।
डरना नहीं
घबराना नहीं परमेश्वर मेरे साथ है।
लोग बदले साथ छोड़ जाए। मेरा यशु सदा
मेरे साथ है।
डरना नहीं घबराना नहीं परमेश्वर मेरे साथ
है।
आज नहीं तो कल जरूरी
प्रभु का वादा पूरा होगा।
ओम
डरना नहीं घबराना नहीं परमेश्वर मेरे साथ
है।
लोग बदले साथ छोड़ जाए। मेरा यीशु
सदा मेरे साथ है।
अपने ही लोग जब धोखा दे मीठी
बातों में जहर भर दे। छुप छुप कर
जब चोट पहुंचाए
आंसू मेरी आंखों से बह जाए
डरना नहीं घबराना नहीं परमेश्वर
मेरे साथ है
लोग बदले साथ छोड़ जाए मेरा यशु सदा मेरे
के साथ
ईश्वर की योजना को तोड़ने वाले हर
कदम पर राह रोकने
वाले सोचते हैं वो जीत जाएंगे पर
प्रभु के आगे टिक ना पाएंगे
अंधेरा
चाहे कितना गहरा हो प्रकाश यशु का
सदा रहेगा
जो मेरे विरुद्ध खड़े हो
प्रभु की शक्ति से गिर जाएंगे
डरना नहीं
घबराना जाना नहीं परमेश्वर मेरे
साथ है।
आज नहीं तो कल जरूर प्रभु का वादा
पूरा होगा।
