तू ही मेरे साथ है
Tu Hi Mere Saath Hai
तू ही मेरे साथ है। हर एक दिन हर एक रात
छाया की घाटी में भी मुझको ना हो कोई
घबराहट।
जहां मैं अकेला लगा तू वहीं पास खड़ा है।
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर तू ही मेरा सहारा
है।
जब शब्द भी कम पड़ जाए और आंसू बात कहे
तेरी शांति छू जाए मुझे और बोझ हल्का हो
जाए
तू ही मेरे साथ है हर एक दिन हर एक रात
रात छाया की घाटी में भी मुझको ना हो कोई
घबराहट
जहां मैं अकेला लगा तू वहीं पास खड़ा है
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर तू ही मेरा सहारा
है
तेरा हाथ थामे चलूं तो डर मुझसे दूर रहे
तू आगेआगे
चलता है मेरे कदम सुरक्षित रहे
तू ही मेरे मेरे साथ है हर एक दिन हर एक
रात छाया की घाटी में भी मुझको ना हो कोई
घबराहट
जहां मैं अकेला लगा तू वही पास खड़ा है
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर तू ही मेरा सहारा
है
बीते कल की हर गलती तेरी दया में खो गई।
आज नया जीवन पाया। तेरी कृपा से रोशनी
मिली।
तू ही मेरे साथ है। हर एक दिन हर एक रात
छाया की घाटी में भी मुझको ना हो कोई
घबराहट।
जहां मैं अकेला लगा तू वहीं पास खड़ा है।
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर तू ही मेरा सहारा
है।
जब तक मेरी सांस रहे तेरा नाम लूं हर पल
मेरा जीवन गवाही दे तू विश्वास योग्य है
हर पल
तू ही मेरे साथ है। हर एक दिन हर एक रात
छाया की घाटी में भी मुझको ना हो कोई
घबराहट।
जहां मैं अकेला लगा तू वहीं पास खड़ा है।
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर तू ही मेरा सहारा
है।
हम्म
