तेरा प्रेम आधार है
Tera Prem Aadhar Hai
तेरा प्रेम आधार है मेरे हर एक जीवन का जब
सब कुछ डगमगाए
तू ही स्थिर सहारा बना मैं झुता हूं तेरे
आगे पूरे मन और प्राण से मेरी आराधना
उठे तेरे ही महा नाम से
जब मैं भटका अपनी राहों में सच को पहचान
ना पाया तेरी कृपा ने ढूंढ लिया और मुझे
अपनाया
तेरा प्रेम आधार है मेरे हर एक जीवन का जब
सब कुछ डगमगाए
तू ही स्थिर सहारा बना मैं झुका हूं तेरे
आगे पूरे मन और प्राण से मेरी आराधना
ना उठे तेरे ही महा नाम से
तेरे वचन ने जीवन दिया मृत आत्मा जाग उठी
अंधकार से निकाल कर नई सुबह तू ले चला
तेरा प्रेर आधार है मेरे हर एक जीवन का जब
सब कुछ डगमगाए
तू ही स्थिर सहारा बना मैं झुका हूं हूं
तेरे आगे पूरे मन और तराण से मेरी आराधना
उठे तेरे ही महा नाम से
क्रूस पर प्रकट हुआ प्रेम जो शब्दों से
परे है। मेरे हर एक पाप को तूने अपने ऊपर
ले लिया। तेरा बेहद आधार है मेरे हर एक
जीवन का। जब सब कुछ डगमगाए
तू ही सिर सहारा बना। मैं झुका हूं तेरे
आगे पूरे मन और प्राण से मेरी आराधना
उठे तेरे ही महान नाम से
अपना मैं अपना हूं प्रभु तू पूरा तेरा हो
गया। जीवन मृत्यु भविष्य सब तेरे हाथों
सौंप दिया। तेरा प्रेम आधार है मेरे हर एक
जीवन का। जब सब कुछ डगमगाए
तू ही सिर सहारा बना। मैं झुका हूं तेरे
आगे पूरे मन और प्राण से मेरी आराधना
उठे तेरे ही महान नाम से
