यीशु तू ही मेरी आस
यीशु
तू ही मेरी आस
तेरे बिना कुछ नहीं पास
टूटा हूं
थका हुआ हूं
तेरे चरणों में आया हूं।
मेरी हर सांस में नाम तेरा
मेरे हर गीत में प्रेम तेरा
जो भी हूं
जैसा भी हूं।
आज तुझको सौंपता
हूं।
यशु
यशु मैं तुझको पुकारू
दिल की हर बात
तुझसे उतारूं
मेरी जिंदगी
तेरे हाथों
में चलाऊं नहीं अब तू ही चलाए
जब अंधेरा मुझे घेर ले डर की छाया
दिल को तोड़ दे तेरा वचन दीपक बन जाए मेरे
हर कदम को राह दिखाए
तू ही शांति तू ही सहारा तेरे बिना जीवन
अधूरा हर दिन मुझे नया कर दे अपने
प्रेम से भर दे
यीशु यीशु मैं तुझको पुकारूं
दिल की हर बात
तुझसे उतारूं
मेरी जिंदगी
तेरे हाथों
में चलाऊं
नहीं अब तू ही चलाए।
मुझे माफ कर
मुझे शुद्ध कर।
मेरे मन को आज तू
युद्ध कर।
जो गलत है वो दूर कर दे। अपने
जैसा
मुझे बना
दे। मैं सुनना चाहूं तेरी आवाज
चलना चाहूं तेरे हर एक साथ
जहां तू ले जाए वहां जाऊं
बस तुझ में ही मैं ठहर जाऊं
यीशु यीशु मैं तुझको पुकारूं
दिल की हर बात
तुझसे उतारू
मेरी जिंदगी
तेरे हाथों
में
चला नहीं अब तू ही चलाएंगे
मेरे घर में मेरे मन में तेरा राज्य आए
जीवन में मेरे हाथों से काम हो
ऐसा
जिससे फैले तेरा ही जैसा
जो भी देखे वो
तुझे पाए
मेरे जीवन से तू ही झलक जाए
नाम तेरा
ऊंचा उठे
हर जुबान
तुझको मने
यीशु यीशु मैं तुझको पुकारूं
दिल की हर बात
तुझसे उतारू
मेरी जिंदगी
तेरे हाथों
में चला नहीं अब तू ही चलाए
यशु
तू ही राजा है
यशु तू ही मेरा मेरा है
आज कल और सदा
तक
मेरा जीवन तेरे
लिए है।
ॐ
