आओ अवसर यही है बुलाता है
आओ अवसर यही है बुलाता है
सर्वशक्तिमान यीशु के पास (2)
1 क्यों गवाते हो ज़िन्दगी के दिन,
पाप और दुःख निराशा में
देगा वो अपना जीवन तुम्हें,
यदि तुम जीवन अर्पण करोगे
2. धन दौलत इज्जत और तेरी संपत्ति,
तेरे निज और नाते भी
प्राण तेरा जब निकलेगा,
देगा न तेरा साथ कोई
3 सुन्दरता में न खो जाओं,
माया ही माया धोखा है
मृत्यु का एक दिन सामना करना है,
न भूलों तुम यीशु को
4 यीशु ने क्रूस पर बहाया अपना खून,
ताकि तुमको बन्धन मुक्त करें
सारी बीमारी और पापों से,
वही तुम्हारा छुटकारा करेंगे