अपनो को तो इस दुनियां मे
अपनो को तो इस दुनियां मे
सब प्यार करते है
दुश्मन को भी प्यार करना
मसीहा सिखाते है।
1 एक गाल पर जो मारे तमाचा
दुजा गाल भी देना
ले जाऐे कोई इक मील जबरन
दो मील तु साथ जाना
अपनो को तो अपना सब कुछ
सब लोग देते है।
गैरों पर भी सब कुछ लुटाना
मसीहा सिखाते है।
2 अपने को जैसे बैसे ही
अपने पडोसी से प्यार करो
यीशु मरा तेरे पापों के खातिर
यह विश्वास करो
अपनो पर तो सब लोग
यहाँ पर ऐतबार करते है।
कलामें खुदा पे विश्वास करना
मसीहा सिखाता है।
3 जो दे तुमको काँटे उनका
दामन फूलों से भर दो
यीशु ने तुमको माफ़ किया
तुम भी माफ़ कर दो
अपनो को तो गुनाहो की
माफ़ी सब लोग देते है।
गैंरों को भी माफ़ करना
मसीहा सिखाते है।