चलो जय जय जय जयकार करों रे लोग
चलो जय जय जय जयकार करों रे लोगों
अब जल्दी ही आयेगा यहोवा
सामने आओ पास उसके तुम
करो आराधना (2)
हम गाएँ हालेल्लुयाह
हालेल्लुयाह .... हालेल्लुयाह (2)
1 करता है प्यार हमे वो
कृपा वह करता हमेशा
वोह है मेरा सहारा
वो ही है मेरी आशा
परमेश्वर यहोवा - हम उसके बच्चें है
वो है मेरा पिता (2)
2 यीशु मेरे दिल में
रहते संगीत सुहाना
तेरी कृपा हो मुझ पर
गाऊँ में तेरा तराना
यीशु मेरा सुर है - ताल है मेरा
वो है जीवन मेरा (2)