• waytochurch.com logo
Song # 6823

चार दिन की जिन्दगी हैं

Char din ki zindaji hai


चार दिन की जिन्दगी हैं
दो दिन की हैं जवानी
कट जायेगी ये चार दिन की जन्दगी
दुनिया से चले जायेंगे
1 सारे संसार ने पाप किया है
रब्ब की महिमा से दूर हुए हैं
पापी का स्वर्ग में निवास नहीं है
सोच लो तुम्हारा अब वास कहाँ है।
2 रहना नहीं दुनिया में हमेशा हमें
जाना जो पड़ेगा एक दिन दुनिया से हमें
जाने से पहले ये बात सोच लो
मरने के बाद तुम कहाँ जाओगे।
3 पापों से बचाने केवल एक ही आया है
यीशु उद्धारकर्ता जीवन लाया है
वो ही प्रभु एक दिन न्यायी बनेगा
सोच लो तुम्हारा क्या फल आयेगा।


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com