ऐ दुनिया के लोगों
Ei duniya ke loge unchi ibabat karo
ऐ दुनिया के लोगों, ऊंची आवाज़ करो
गाओ खुशी के गीत, उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी, इबादत करो (२)
याद रखो की वही एक खुदा है
हमको ये जीवन, उसी ने दिया है
उसी चारागाह से हम सब है आए
हम्द-ओ-सन्ना के हम गीत गायें
रब्ब का तुम शुक्र करो, ऊंची आवाज़ करो
गाओ खुशी के गीत,
उसका गुणगान करो
नाम-ऐ-खुदावंद कितना मुबारक
मेरा खुदावंद, कितना भला है
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफ़ा का अज़र से यही सिलसिला है
उस पर ईमान धरो, उसके घर आओ चलो
गाओ खुशी के गीत, उसका गुणगान करो