• waytochurch.com logo
Song # 7197

एक आग हर दिल में हम को जलान है

Ek aag har dil me


एक आग हर दिल में हम को जलान है
भटके हुए जीवन को, प्रभु से मिलाना है
1 संसार की आशा भरी नजरें हम ही पर हैं
उध्दार का संदेश भी कॉधों के ऊपर है
एक दीप से लाखों दिये हमको जलाना है
2 इतने सरल ये रास्ते कल न खुले होंगे
प्रचार के अवसर हमें हासिल नहीं होंगे
तैयार रहना कल हमें खुद को मिटाना है


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com