हे परम पवित्र पिता
Hey param pavitra pita
हे परम पवित्र पिता
तेरी हो स्तुति सदा
तू हे महान और शक्तिमान
1. पर्वत , पक्षी, सागर सारे,
करते है तेरी महिमा (2)
फिर कैसे चुप रहूँ मैं, दाता प्रभु महान (2)
2. इस जीवन में तेरी,
इच्छा को प्रथम स्थान (2)
करूं पूरे लगन से सेवा,
अब से यही अरमान (2)