• waytochurch.com logo
Song # 7642

हे यीशु

Hey yeshu thuje me naman karu


हे यीशु, तुझे मैं नमन करूं (३)
१. अगम्य मुहब्बत से तुने मुझे प्रेम किया (२)
जीवन सुधारने बेटा बनाने
स्वर्गीय महिमा तुने छोडी ......
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
२. यह भूमि जल जायेगी तारागण हट जायेगा (२)
उस दिन यीशु के प्यार भरे बाहों में
साथ हूँ मैं विश्राम पाऊँगा .....
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
३. हमेशा के लिए मैं, यीशु तेरा अपना हूँ (२)
यह बन्धन कोई तोड़ नहीं सकता
कैसा सौभाग्य है .....
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह
४. प्रेम की गहराई में, डूबा आज भूमि में (२)
दुःख दूर करके, आनंद देके
मुझ में तू वास करता है ........
हालेल्लुयाह ....आमीन हा हालेल्लुयाह


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com