जायेंगे उत्तम एक देश में जरूर
Jayemge utham ek des me jarur
जायेंगे उत्तम एक देश में जरूर,
रहेंगे प्रभु के साथ हम जरूर
स्वर्गीय देश, उत्तम भी वह है,
हमारा वह देश जो अद्भुत है
1 पिता को भाया है, हमें एक राज्य दे
दुनियाँ की सृष्टि से पहले बनाया है.
2 अद्भुत नगर वह है, ईश्वर की रचना है
दृढ़ता से नेव डाली, स्थिर भी किया है
3 सनातन राज्य वह है युगानुयुग वह रहे
रहेंगे सदा उसमें जिनको उसने चुना है