• waytochurch.com logo
Song # 8138

कृपा पाने वाले स्तुति करे

Krupa pane vale stuti kare


कृपा पाने वाले स्तुति करे
दया पाने वाले स्तुति करे
क्षमा पाने वाले स्तुति करे
भलाई पाने वाले स्तुति करे
आराधना (२) परमेश्वर यहोवा की आराधना
आराधना (२) आत्मा और सच्चाई से आराधना
1 माम्रेई के बगीचे में उतर आई
अब्रहाम के यहोवा की आराधना
मोरिय्याह के पर्वत पर उतर आई
इसहाक के यहोवा की आराधना
2 याबूक के तट पर उतर आई
याकूब के यहोवा की आराधना
बन्दीग्रह में सामर्थ होने वाले
युसूफ के यहोवा की आराधना
3 होरेब के पर्वत पर उतर आई
मूसा के यहोवा की आराधना
मरुस्थल में मानना देने वाले
इस्राएल के परमेश्वर की आराधना
4 कर्मेल पर्वत पर अग्नि बरसाने वाले
एलिय्याह के परमेश्वर की आराधना
शेरों की गुफा में उतर आई
दानिय्येल के परमेश्वर की आराधना


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com