• waytochurch.com logo
Song # 8273

मन मंदिर में बसने वाला

Man mandir mein basne wala


मन मंदिर में बसने वाला,
यीशु तू है निराला
जिसके मन में तू जन्म ले
अविनाशी आनंद से भर दे
आदि अनंत और प्रीत रीत की
जल जायेगी ज्वाला -2
मन मंदिर में...
मूसा को तूने पास बुलाया
स्वर्ग लोक का भवन दिखाया
महा पवित्र स्थान में रहकर
आप ही उसे संभाला - 2
मन मंदिर में...
पाप में दुनिया डूब रही थी
परम पिता से दूर हुई थी
महिमा अपनी आप ही तज कर
रूप मनुष्य ले आया - 2
मन मंदिर में...
प्रेम हमें अनमोल दिखाया
प्रेम की खातिर रक्त बहाया
क्रूस पर अपनी जान को देकर
मौत से हमें छुड़ाया -2
मन मंदिर में...
हर विश्वासी प्रेम से आये
खुशी से अपनी भेंट चढ़ाये
अंधकार अब सब दूर हुये हैं,
मन में हुआ उजाला -2
मन मंदिर में...


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com