• waytochurch.com logo
Song # 8363

मेरा एक ही मित्र यीशु मेरा सब

Mera ek hi mitra yeshu


मेरा एक ही मित्र यीशु मेरा सब कुछ है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
वो शारोन का गुलाब है और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
उसके दुःख से मुझको शांति और आनंद मिलता है
उसका क्रूस मुझको चंगा करता है
वो शारोन का गुलाब है और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
१. मेरा सारा बोझ उठाया मुझे चंगा कर दिया
पावों को मेरे स्थिर किया है
जब अकेला था भटकता और सब ने छोड़ दिया
यीशु मेरा प्यारा मित्र बन गया
२. अब मैं जीवन भर उसी की महिमा करूंगा
हाथ उठा के उसकी स्तुति करूंगा
यीशु के लिये जीऊँगा और उसमें मरूँगा
अब वही मेरी एक मात्र आशा है


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2025 Waytochurch.com