मिले आदर और महिमा तुझे
Mile aadar aur mahima tuje
मिले आदर और महिमा तुझे
ज्ञान और धन्यवाद प्रभु
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा
सदा सर्वदा
सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर
जो है और था और रहेगा (2)
तेरी ही महिमा होवे सदा
मेरे जीवन में (2)
अल्फा और ओमेगा तू है
प्रथम और अन्तिम है तू
युगानुयुग जीवित खुदा केवल
तू ही है प्रभु
मेरे लिए वध हुआ मेमना
सामर्थ, धन और ज्ञान
शक्ति, आदर, महिमा और धन्यवाद
योग्य प्रभु यीशु