परमेश्वर पिता परमेश्वर
Parameshvar pitha parameshvar
परमेश्वर पिता परमेश्वर
तू हि है दाता हमारे जीवन का
जीवन से भी है उत्तम
तेरी करुना सदा हम पर(2)
1. बंजर ज़मीन से तू उगाता है फसल
सूखी नदी से तू बहाता प्रेम जल (2)
यह आसमा और यह ज़मीन
गाती है तेरी ही महिमा (2)
2. हमको बनाया तूने अपने रूप में
अनंत जीवन देता तू इस संसार में
यह ज़िंदगी मेरी सदा
गाती है तेरी हि महिमा