प्यारा प्रभु मेरा बल है इस जीव
Payre prabu mera bal he is jeevan ka
प्यारा प्रभु मेरा बल है इस जीवन का
गाता है मैं जग में
सब से है वह उॉचा, शरण है मेरा
वही भरोसा मेरा
हाँ हालेलूयाह स्तुति गाऊँगा
जीवन के सफर में सदा
इन्तजार है मुझे उस दिन का
जिस दिन दुःख होंगे जुदा
हर पल में भरोसा, मुझे रखने को
यीशु ही सबसे भला
भले माँ बच्चों को भूल भी जाए
वह न भी भूलेगा
(हाँ हालिलूयाह...)
सब सागर को वश में रखता है
प्रभु है सर्वशक्तिमान
चरवाहे की भांति मुझको चलाता
प्रेम उसका कैसा महान है
(हाँ हालिलूयाह...)