प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गह
Prabhu tera pyaar sagar se
प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गहरा
तू है महान आसमानों से भी ऊँचा
तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा
प्रभु तेरा दिल सृष्टि से भी है बड़ा
प्रभु मैं तुझसे प्यार करूँ
प्रभु मैं तुझसे प्यार करूँ
तेरी आराधना मैं करूँ, आराधना
प्रभु तू ही है महान, तू है महान
सिर्फ तू और कोई नहीं