Sambhav he sub sambhav heसम्भव है सब सम्भव है तुझ में स
सम्भव है सब सम्भव है तुझ में सब कुछ सम्भव है असम्भव, तुझ से असम्भव असम्भव कुछ भी नहीं
1 सागर पर तू है चला आंधी को तू ने डाटा
शैतान पर पाया विजय सर्व शक्तिमान तू;- सम्भव है…
2 लाल समुन्दर ने तुझे देख कर दूर हो गया
यरदन नदी भी तुझे देख कर पीछे हटी;- सम्भव है…
3 मरके जीवित हुआ, मृत्यु पर जयवन्त हुआ
फिर से आयेगा तू, रूपान्तर देगा हमें;- सम्भव है…
4 तेरा नाम कहना ही है, शैतान भागता है दूर
तेरे नाम में हाथों से, बीमारी होती है दूर;- सम्भव है…