स्तुति हो यीशु तेरी
Stuti ho yeshu teri halleluyah stuti
स्तुति हो यीशु तेरी
हालेलूयाह स्तुति हो योशु तेरी (2)
स्तुति हो तेरी की तूने बचाया
और किया है हमको बरी (2)
1 जमा हुए है हम सब
हालेलूयाह गाते है मिलकर हब सब (2)
तू ही हमारा है त्राता और दाता
और तू ही हमारा है सब (2)
2 सारे फरिश्ते एक साथ
हालेलूयाह गाते है मिलकर हरदम (2)
स्तुति वे करते हे तेरी हमेशा
और करते नहीं है विश्राम (2)
3 जायेंगे जब हम आसमान
हालेलूयाह गायेंगे मिलकर हर दम (2)
बरबत बजाके आवाजे मिलाके
हम गायेंगे सुबह और शाम (2)