• waytochurch.com logo
Song # 9039

Vah din nasdik ho jeb


1 वह दिन नजदीक है जब यीशु आयेगा
दुनिया के तकलीफ जब दूर होगी
जाग उठेंगे हम सब काम पर होंगे
जब परमेश्वर की तुरही फूँकी जायेंगी
आता है यीशु आता है वह बादलों पर आता है (२)
आगमन उसकी बहुत करीब है प्रिय जनों
हम सब तैयार रहें (२)
2 चिन्ह उसके आगमन के प्रकट हो रहे
प्रभु कहता हमसे की सतर्क रहें (२)
जागते रहें तैयार रहें उससे मिलने
और ऊपर उठाए जाने को (२)
3 तेरी आशीष याद करके रोज गाऊंगा
तेरा तेजस्वी मुख को देख में दौडूँगा (२)
माँ अपने बेटे को भूल जाये तो भी
न भूलने वाला मेरा प्रभु जीवित है (२)
4 अंजीर के पेड़ से सीखो यह दृष्टान्त
डाली कोमल हो जब तक नहीं फलती (२)
तब तुम जानते हो यीशु डाली है
वैसे यीशु मसीह भी द्वार पर ही है (२)


                                
Posted on
  • Song
  • Name :
  • E-mail :
  • Song No

© 2023 Waytochurch.com