Vaham halleluyah aanand hovega
1 वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
वहाँ हाल्लेलूयाह जमघट होवेगा(2)
हाल्लेलूयाह चिल्लाऊँगा
जब देखेंगा यीशु को
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
हाँ कहूँगा मैं, हाल्लेलूयाह कहूँगा मैं
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
हाल्लेलूयाह चिल्लाऊँगा
जब देखेंगा यीशु को
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
1 वहाँ खुशी की जगह होवेगी
वहाँ आनन्द ही आनन्द होवेगा (2)
पौलूस हावेगा, पत्रॉस होवेगा,
मूसा होवेगा, मत्ति होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा
और हूँगा हम;- हाँ कहूँगा मैं…
2 वहाँ पर मैं यीशु से मिलूगा
पतरस पानी पर फिर न चलेगा (2)
दाऊद होवेगा योना होवेगा
मरकुस होवेगा लुका होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा
और हूँगा हम;- हाँ कहूँगा मैं…